सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हर परिक्षा में पूछे जाने वाले

 यह वेबसाइट (Website) सामान्य ज्ञान को बढ़ाने का एक प्रयास है और यह विभिन्न विषयों से संबन्धित सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का एक संग्रह है जो की सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

सामान्य ज्ञान मानसिक योग्यता से संयुक्त होती हैं । सामान्य ज्ञान सघन बुद्धि (Crystallized intelligence) क एक महत्वपूर्ण अंश है और सघन बुद्धि अपने कौशल (Skill), ज्ञान (Knowledge) तथा अनुभव (Experience) को उपयोग करने की योग्यता हैं । सामान्य ज्ञान किसी विशेष विषय का विस्तृत ज्ञान के बजाय विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला के बारे में ज्ञान हैं ।

GK (Latest Collection) - New Questions

दोस्तों आप सभी जानते है कि सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षा में आजकल Objective Question ही रहते हैं और इसलिए सभी विषयों से संबंधित Objective Questions पढ़ना बहुत जरूरी हो गया है। इसलिए इस Website में सभी विषयों से संबंधित Important Question Quiz Format में दिया गया है जिसे आप Easly Fun Way में पढ़ सके। यह gk-hindi.in, Mobile Friendly भी है आप इसे अपने Mobile में भी अच्छे से खोल सकते हैं और पढ़ सकते हैं। इस Website में Answer को मैंने Hide Format में इसलिए दिया ताकि Students खुद से एक बार Answer जानने की कोशिस करे और इस तरह उनका Self Test भी हो जाये, जो की बहुत जरूरी रहता है Self confidence बढ़ाने लिए ।


1.वास्कोडिगामा कहां का यात्री था ॽ

पुर्तगाल

2.यूरोवासियो ने दिशा सूचक यंत्र का उपयोग किनसे सिखा ॽ

अरबों से

3.अमेरिका की खोज किस वर्ष की गई ॽ

1492 में

4.कुस्तुनतुनिया का पतन किस वर्ष किया गया ॽ

1453 में

5.विश्व का चक्कर किस यात्री ने पहली बार लगाया ॽ

मैगलेन

6.अमेरिका की राजधानी कहां है ॽ

न्यूयार्क

7.स्टाप एक्ट किस वर्ष किया गया ॽ

1765

8.अमेरिकी स्वतन्त्रतासंग्राम में अंग्रेजो का सेनापति कौन थाॽ

कानवालिस 

9.अमेरिकी संविधान कब लागू हुआ ॽ

1789

10.विश्व में प्रथम लिखित संविधान किस देश में हुआ ॽ

अमेरिका

11.अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ॽ

जार्ज वाशिंगटन

12.फ्रांस की राजक्राती किस वर्ष हुई ॽ

1789

13.बैस्टिल का पतन कब हुआ ॽ

14 जुलाई 1789

प्रथम एस्टेट में कौन आते थे ॽ

पादरी

14.प्रथम विश्व युद्ध कब हुआ ॽ

1914

15.प्रथम विश्व युद्ध में किसकी हार हुई ॽ

जर्मनी की

16.1917 ई में कौन देश प्रथम विश्व युद्ध से अलग हो गया ॽ

रुस

17.द्वितीय विश्व युद्ध कब आरंभ हुआ ॽ

1939

18.द्वितीय विश्व युद्ध कब अंत हुआ ॽ

1945












Post a Comment

Previous Post Next Post